Year Ender 2023: 'आदिपुरुष' से लेकर 'पठान' तक, इस साल इन फिल्मों पर मेकर्स ने खूब लुटाया पैसा, यहां देखें बिग बजट वाली मूवीज की लिस्ट
प्रभास की फिल्म 'सालार' इसी महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म पर मेकर्स ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया है. फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है.
शाहरुख खान ने 4 साल बाद फिल्म 'पठान' से कमबैक किया था. फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी गर्दा उड़ा दिया था.
शाहरुख खान की इसी साल आई दूसरी फिल्म 'जवान' पर भी मेकर्स ने खूब पैसा खर्च किया था. इस फिल्म को 300 करोड़ रुपये में बनाया गया था.
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'गणपत' भले ही फ्लॉप रही हो. लेकिन इस फिल्म पर भी मेकर्स ने अच्छा खासा पैसा लगाया था. फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 160 करोड़ रुपये में बनाई गई थी.
'आदिपुरुष' इस साल काफी चर्चा में रही. इस फिल्म को अब तक से सबसे ज्यादा बजट 700 करोड़ में बनाने का दावा किया था. लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों को ऐसा लगा नहीं.
सलमान खान की हालिया रिलीज 'टाइगर 3 ' पर मेकर्स ने 300 करोड़ रुपये खर्चे थे.
रजनीकांत की ब्ल़ॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' 225 करोड़ रुपये के बजट में बनी.
साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लियो' भी बिग बजट वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. सेतुपति विजय की फिल्म को 400 करोड़ रुपेय में बनाया गया.