Kajal Aggarwal Birthday: नॉन फिल्मी अंदाज में काजल अग्रवाल को गौतम किचलू ने किया था प्रपोज, बेहद क्यूट है एक्ट्रेस की लव स्टोरी
हिंदी और साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी साल 2020 को मुंबई में हुई थी. काजल के फैंस दोनों की लव स्टोरी जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर बताते हैं आपको उनकी क्यूट सी लव स्टोरी के बारे में..
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए साल 2010 में हुई थी. इसके बाद दोनों 7 साल तक दोस्त रहे, फिर इसके बाद 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया है.
दोस्ती के दौरान ये दोनों एक-दूसरे से जिंदगी की सारी बातें शेयर करते थे. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. लगभग 10 साल बाद दोनों ने साल 2020 में शादी की.
दोनों के साल 2020 में शादी करने की वजह भी बेहद दिलचस्प रही. दोनों एक दूसरे संग 10 साल से साथ रह रहे थे मगर लॉकडाउन लगने के बाद से दोनों का मिलना कम हो गया. दोनों को एक-दूसरे की कमी खलने लगी.
काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लॉकडाउन फेज में हम एक ग्रॉसरी शॉप में मास्क लगाए हुए एक दूसरे की झलक भर से संतुष्ट नहीं थे. इस दूरी ने हमें ये एहसास दिलाया कि अब शादी कर लेनी चाहिए.
काजल के मुताबिक, उनके हसबेंड गौतम बिल्कुल भी फिल्मीं नहीं हैं और उनकी ये बात काजल को सबसे अच्छी लगती है. यहां तक की गौतम ने काजल को प्रपोज भी नॉन फिल्मी स्टाइल में किया था.
बता दें, कपल ने दिल्ली में एक सादे समारोह के दौरान शादी की थी. शादी में कोविड नियमों के तहत काफी कम लोगों ने शिरकत की और सभी ने प्रोटोकॉल्स का पालन किया.
एक्ट्रेस ने बताया था कि उस समय मनीष मल्होत्रा ने उनके वेडिंग आउटफिट के लिए अपना स्टोर ओपन किया था. उन्होंने कारीगरों को बुलाकर उनका वेडिंग आउटफिट रेडी किया.