टीवी के वो सितारे जिन्होंने दुनिया के सामने किया प्यार का इजहार, लूट लिया इन हसीनाओं का दिल
रिश्ते में प्यार और रोमांस बरकरार रखने के लिए कुछ स्पेशल करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में अपने दिल की बात पार्टनर के दिल तक पहुंचाने के लिए दुनिया के सामने इज़हार-ए-मोहब्बत करने से ज्यादा खास और क्या हो सकता है. आज हम आपको छोटे पर्दे के ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रियलिटी शोज़ पर सबके सामने अपने प्यार का इज़हार किया.
रवि दुबे और सरगुन मेहता- इस जोड़ी ने डांस रियलटी शो 'नच बलिए' सीजन 5 में भाग लिया था, जहां रवि ने घुटनों पर बैठ बहुत ही रोमांटिक तरीके से सरगुन को शादी के लिए प्रपोज किया था.
रित्विक धनजानी और आशा नेगी- रियालिटी शो 'नच बलिए 6' में सबके सामने रित्विक ने आशा को गिफ्ट में गिटार देते हुए घुटनों के बल प्रपोज किया था.
सारा खान और अली मर्चेंट- सीरियल 'बिदाई' की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने बिग बॉस के घर में अली मर्चेंट से शादी रचाई थी. ये दोनों 'बिग बॉस 5' में नज़र आ चुके हैं.
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत- भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा को ‘बिग बॉस 10’ के घर में भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत ने शादी के लिए प्रपोज़ किया था. जिसके बाद बिग बॉस के घर में ही दोनों ने सात फेरे लिए थे.
'ससुराल सिमर का' की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को 'नच बलिए 8' के सेट पर उनके को स्टार शोएब इब्राहिम ने प्रपोज़ किया था.