Pamela Chopra Prayer Meet: कैटरीना कैफ से लेकर अभिषेक बच्चन तक, पामेल चोपड़ा के प्रेयर मीट में शामिल हुए ये सेलेब्स
दिग्गज फिल्ममेकर रहे यशराज चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन बीते 20 अप्रैल को हो गया था. ऐसे में आज रविवार को पामेला के लिए प्रेयर मीट रखा गया है. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ शामिल हुईं हैं.
कैटरीना के अलावा उनके हसबैंड और एक्टर विक्की कौशल भी इस दौरान यशराज हाउस पहुंचे हैं. इस मौके की तस्वीरों को मानव मंगलानी ने शेयर किया है.
दूसरी ओर बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अभिषेक बच्चन भी इस दुख की घड़ी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशुमख भी पामेला चोपड़ा के प्रेयर मीट के दौरान स्पॉट हुए हुए हैं.
रितेश के अलावा बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इस मौके पर नजर आई हैं.
अनन्या के साथ उनके पिता और दिग्गज हिंदी सिनेमा एक्टर चंकी पांडे भी मौजूद रहे.
इतना ही नहीं बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी पामेला चोपड़ा के प्रेयर मीट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
पामेला चोपड़ा के प्रेयर मीट के मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर और सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी मौजूद रहे.