मां जया और बहन श्वेता संग एयरपोर्ट पर दिखे Abhishek Bachchan, फैंस ने पूछा- ऐश्वर्या राय कहां हैं?
एयरपोर्ट पर जया को ग्रे कलर के आउटफिट में देखा गया. उन्होंने ऊपर से श्रग भी कैरी किया हुआ था. जया ने शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
वहीं श्वेता की बात करें तो ब्लैक पैंट के साथ लाइट कलर की जैकेट पहने दिखीं. श्वेता ने ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. जया और श्वेता दोनों के हाथ में बैग्स भी थे.
वहीं अभिषेक बच्चन की बात करें तो वो ब्लैक पैंट और ग्रे स्वेटशर्ट में नजर आए. अभिषेक ने व्हाइट शूज भी कैरी किए. अभिषेक की फैमिली के साथ की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं.
फैंस फोटोज और वीडियोज पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और ऐश्वर्या राय को मिस कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि ऐश्वर्या राय अभिषेक के साथ क्यों नहीं हैं.
बता दें कि बीते दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन को लेकर खबरें आई थीं. ये भी कहा गया था कि ऐश्वर्या और अभिषेक अलग हो रहे हैं. वो तलाक लेने वाले हैं.
हालांकि, अभिषेक ने इन खबरों को झूठा करार दिया. उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए कहा कि वो अभी भी शादीशुदा हैं.