Dhirubhai Ambani School Annual Day: ऐश्वर्या का हाथ थामे दिखे अभिषेक, सुहाना-गौरी संग पहुंचे शाहरुख खान, देखें तस्वीरें
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन का हिस्सा बने. इस दौरान अभिषेक ऐश का हाथ थामे भी दिखाई दिए.
अभिषेक बच्चन ब्लू कलर का आउटफिट पहने बहुत हैंडसम लग रहे थे. इसके साथ वो व्हाइट स्नीकर्स पहने भी दिखाई दिए.
वहीं प्लेन ब्लैक सूट के साथ ऐश्वर्या ने बनारसी दुपट्टा कैरी किया था. मिडिल पार्टिशन हेयरस्टाइल और डार्क रेड लिपस्टिक लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अमिताभ बच्चन भी अपनी नातिन के स्कूल फंक्शन में शामिल हुए. दिग्गज एक्टर को ब्लैक कुर्ता पायजामा और ब्लेजर पहने डैशिंग लुक में देखा गया.
शाहरुख खान के बेटे अबराम भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. ऐसे में सुपरस्टार भी फैमिली के साथ यहां पहुंचे.
गौरी खान गोल्डन कलर का सूट पहने स्पॉट हुईं. माथे पर काली बिंदी और खुले बालों में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
वहीं सुहाना खान गोल्डन टॉप और ब्लू जीन्स पहने दिखाई दीं. मेसी बन हेयरस्टाइल में उनका कैजुअल लुक देखने को मिला.
करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी एक साथ इवेंट में पहुंचे. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस ने पैप्स को पोज भी दिए.
पर्पल कलर की शर्ट और ब्लू बेल बॉटम जीन्स पहने करीना कपूर काफी कैजुअल नजर आईं. ब्लैक हील्स और लो पोनी टेल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
वहीं करिश्मा प्रिंटेड वन पीस पहने स्पॉट हुईं. खुले बालों और आंखों पर चश्मा लगाए एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
शाहिद कपूर और मीरा कपूर भी एक साथ स्कूल का एनुअल फंक्शन अटेंड करने पहुंचे इस दौरान शाहिद कैजुअल लुक में काफी कूल दिख रहे थे.
वहीं चॉकलेटी कॉर्सेट में मीरा का स्टनिंग अवतार नजर आया. मैचिंग हील्स और खुले बालों में वो काफी जच रही थीं.
विद्या बालन को इस दौरान डेनिम ड्रेस में देखा गया. इस दौरान वो अपने पति के साथ पोज देती नजर आईं.