Bigg Boss OTT 2: अनु अग्रवाल नहीं बिग बॉस ओटीटी 2 की ये कंटेस्टेंट होती ‘आशिकी’ की एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड की वजह से ठुकरा दी फिल्म
महेश भट्ट की यादगार फिल्म 'आशिकी' 90 के दशक में रिलीज हुई थी. जिसमें अनु अग्रवाल और राहुल रॉय की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इस जोड़ी ने उस दौर में बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था. लेकिन अब पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 में इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है.
पूजा भट्ट ने शो में दूसरे कंटेस्टेंट से बात करते हुए बताया कि, 'आशिकी' पहले उन्हें ऑफर हुई थी. लेकिन वो ये फिल्म कर नहीं पाई थीं क्योंकि उस वक्त पूजा किसी ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं. जो एक्ट्रेस से शादी नहीं करना चाहता था.
बॉयफ्रेंड की वजह से पूजा ने उस ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकरा दिया. जिसके बाद ये फिल्म अनु अग्रवाल को ऑफर हुई थी और रिलीज होते ही इसने पर्दे पर तहलका मचा दिया था. हालांकि जिस शख्स की वजह से पूजा ने ये फिल्म छोड़ी उनके साथ एक्ट्रेस का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए.
बता दें कि पूजा ने अपने करियर की शुरुआत पिता महेश भट्ट की फिल्म 'डेडी' से की. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस 'दिल है कि मानता नहीं' में नजर आई थीं. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. फिर ‘सड़क’ समेत कुछ फिल्मों में काम करने के बाद पूजा निर्देशक बन गईं.
पूजा ने अपने अभी तक के करियर में बॉलीवुड को ‘पाप’, ‘हॉलीडे’, ‘धोखा’, ‘जिस्म’ जैसी फिल्में दी हैं.
आखिरी बार पूजा को पर्दे पर फिल्म 'सड़क 2' में देखा गया था. जिसमें आलिया भट्ट , आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी थे.