4 अफेयर और 1 शादी के बाद अब ऐसे हो गए हैं आशिरी के राहुल रॉय, कभी जान छिड़ती थी टॉप हीरोइनों, अब पहचानी भी नहीं पड़ती
राहुल रॉय अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहे. इतना ही नहीं आपको बता दें कि उन्होंने 90 के दशक में आशिकी फिल्म में काम किया. जहां पर उनके साथ अनु अग्रवाल नजर आई. लेकिन एक्टर की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी जिंदगी में 4 गर्लफ्रेंड हुई. जिसके बाद उन्होंने शादी भी की लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाई.
राहुल रॉय के पहले रिलेशनशिप की बात करें तो आपको बता दें कि महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट के साथ उनका नाम जोड़ दिया गया था. बता दें कि कुछ फिल्मों में उन्होंने साथ में काम किया और दोनों उसी समय करीब आ गए. हालांकि उनका रिश्ता कुछ लंबे समय तक चल नहीं पाया.
जिसके बाद में राहुल रॉय का नाम मनीषा कोइराला के साथ में भी जोड़ दिया गया था. इतना ही नहीं आपको बता दें कि फिल्म 'ये मझधार' के सेट पर दोनों ने अपनी डेटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया.
जिसके बाद में राहुल रॉय की जिंदगी में सुमन रंगनाथन की एंट्री हुई. दोनों का रिश्ता बेहद ही रोमांटिक था. बता दें कि सुमन रंगनाथन साउथ इंडस्ट्री की काफी मशहूर अदाकारा थी. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उन दोनों ने साथ में रहना भी शुरू किया. लेकिन बाद में काम के चलते दोनों का रिलेशनशिप चल नहीं पाया.
इसके बाद में राहुल रॉय ने राजलक्ष्मी खानविलकर के साथ में शादी की. बता दें कि वह पूर्व भारतीय मॉडल रह चुकी हैं. दोनों की शादी 2000 में हुई और इतना ही नहीं कहा जाता है कि राजलक्ष्मी की यह दूसरी शादी थी. लेकिन 14 साल साथ में रहने के बाद दोनों अलग हो गए.
राहुल रॉय की शादी टूटने के बाद में 2016 में सुपरमॉडल साधना सिंह से उनकी मुलाकात हुई. जिसके बाद में कुछ इंटरव्यू में एक्टर ने साधना की तारीफ की और बताया कि मैं बिल्कुल सही इंसान के साथ हूं. लेकिन इसके बावजूद भी साधना और राहुल एक साथ नहीं हो पाए.