ये शख्स कर सकता है आमिर खान को मिनटों में कंगाल, जानें आखिर किस 'तोते' में बसी है एक्टर की जान
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 03 Jun 2025 06:51 PM (IST)
1
आमिर खान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि अगर आप मुझसे पूछेंगे की मेरे पास कितने पैसे हैं, तो मैं नहीं बता पाऊंगा.
2
एक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं पता उनके पास कितने पैसे हैं और कहां-कहां इंवेस्ट किए गए हैं.
3
आमिर ने कहा कि उन्हें तो ये भी नहीं पता होता कि वो प्रॉफिट में हैं या लॉस में जा रहे हैं.
4
एक्टर ने कहा कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स है जो उन्हें मिनटों में कंगाल कर सकता है.
5
आमिर ने कहा कि जो शख्स उन्हें मिनटों में रोड पर ला सकता है वो कोई और नहीं बल्कि उनका सीए विमल पारेख है.
6
आमिर ने कहा कि उनका सीए उनकी सौतेली मां जैसा है. वो मां की तरह मेरा ख्याल रखता है, लेकिन बहुत टॉर्चर करता है.
7
एक्टर ने कहा कि वो मेरे करियर की शुरुआत से मेरे साथ है. मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं होता कि वो मेरे पैसे के साथ क्या करता है.