आमिर से लेकर कंगना तक, बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक दूसरे पर कसे घटिया तंज...मचा बवाल
सोनम कपूर – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सोनम कपूर का, जिन्होंने एकबार ऐश्वर्या राय को आंटी कहा था. दरअसल एक इंटरव्यू में सोनम ने कहा था कि, ऐश ने मेरे डैड के साथ काम किया है इसलिए मुझे उन्हें आंटी बोलना पड़ेगा? वहीं ऐश्वर्या को सोनम की ये टिप्पणी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी.
सलमान खान – सलमान खान अक्सर अपने गुस्सेल स्वभाव की वजह से चर्चा में रहते हैं. वहीं अरिजीत सिंह के साथ हुआ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था. दरअसल जब एक बार सलमान एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे, तो अरिजीत सिंह ने सलमान से कहा था कि उन्होंने अपनी होस्टिंग से सबको सुला दिया है. इसके जवाब में सलमान कहते हैं कि जैसे उनके गाने होते हैं. उन्हें सुनकर कोई भी सो सकता है. इसके बाद दोनों के बीच कई दिनों तक विवाद रहा था.
कंगना रनौत - कंगना रनौत को बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कहा जाता है. उन्होंने कई बार दूसरे सितारों पर निशाना साधा है. जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड सेलेब्स का नाम शामिल है. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों का नाम लेकर उनको ड्रग अडिक्ट बताया था और उनका ब्लड टेस्ट कराए जाने की मांग की थी.
जया बच्चन - जया बच्चन अपने रूखे स्वभाव को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस कई बार दूसरे सितारों के साथ-साथ मीडिया पर बरसती हुई दिखाई दीं है. इसके साथ ही उन्होंने कंगना के ड्रग्स वाले बयान पर भी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि, ‘कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम ककरना गलत है. मुझे शर्म आती है कि जो खुद इस इंडस्ट्री से है, वो इसके विरोध में बोल रहे हैं ये शर्मनाक है.'
शाहिद कपूर – एक वक्त था जब शाहिद कपूर करीना के लिए दीवाने थे. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद एक इंटरव्यू में शाहिद से करीना के साथ काम करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि, ' अगर मेकर्स चाहेंगे तो मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा. अगर निर्माता चाहते हैं कि मैं गाय या भैंस के साथ भी रोमांस करूं, तो मैं ऐसा करूंगा क्योंकि ये मेरा काम है.' इस बयान को लेकर बाद में काफी बवाल हुआ था.
आमिर खान - बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी अपने एक बयान को लेकर विवादों में रह चुके हैं. दरअसल आमिर ने अपने ब्लॉग पर एसआरके को अपना कुत्ता बताया था जो उनके पैर चाट रहा था. उन्होंने कहा था कि, ‘’शाहरुख मेरे पैर चाट रहे हैं और मैं उन्हें बार-बार बिस्कुट खिला रहा हूं. वो बहुत ज्यादा महक भी रहा है. मुझे लगता है कि उसे नहाने की जरूरत है ओके बॉय.’’ आमिर के इस बयान से भी बी-टाउन में काफी बवाल हुआ था.