Aamir Khan Education: कितने पढ़े-लिखे हैं 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान? कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी अधूरी
आमिर खान का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूल की प्राइमरी पढ़ाई जे.बी. पेटिट स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने आठवीं क्लास तक सेंट ऐनीज हाई स्कूल में पढ़ाई की. नवीं और दसवीं क्लास उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की.
इसके बाद उन्होंने नर्सी मोंजी कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की, लेकिन दो साल बाद पढ़ाई छोड़कर अपने अंकल की फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया.
स्कूल के दिनों में आमिर खेलकूद और नाटक में भी काफी एक्टिव रहते थे.
आमिर का कॉलेज का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा, क्योंकि उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया.
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और एक्टिंग को ही अपना मुख्य फोकस बनाया और बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए.
इसके अलावा, आमिर खान का सोशल वर्क में भी बड़ा योगदान है , उन्होंने पानी फाउंडेशन जैसे कई सामाजिक प्रोजेक्ट्स के ज़रिए लोगों की मदद की है.
आज आमिर खान को इंडस्ट्री में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वो हर फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं. अब आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर आने वाली है. फिल्म काफी चर्चा में है.