आयरा खान से पहले इन हसीनाओं का भी आया जिम ट्रेनर पर दिल, किसी ने रचाई शादी तो किसी ने सालों तक किया डेट
आयरा खान और नुपुर शिखरे 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
नुपुर और आयरा की पहली मुलाकात ही फिटनेस के सिलसिले में हुई थी और इस दौरान ही आयरा नुपुर पर अपना दिल हार बैठी थीं.
इस लिस्ट में अगला नाम टीवी के जानी मानी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी का है. एक्ट्रेस ने जिम ट्रेनर शहनवाज हुसैन संग शादी की है.
शहनवाज देवोलिना के फिटनेस कोच थे. इस दौरान ही एक्ट्रेस ने अपने फिटनेस कोच का दिल दे दिया था.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी अपने जिम ट्रेनर रोहमन शॉल पर दिल हार चुकी हैं.
हालांकि, रोहमन प्रोफेशनली फिटनेस कोच नहीं हैं वो एक एक्टर व मॉडल हैं. रोहमन सिर्फ सुष्मिता को फिटनेस ट्रेनिंग देते थे. बता दें कि, दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.
आयरा खान और देवोलिना ने जहां अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है तो वहीं, सुष्मिता सेन फिलहाल रोहमन संग रिलेशनशिप में नहीं हैं.