Ira-Nupur Love Story: पहली मुलाकात में ही एक दूसरे पर फिदा हो गए थे आयरा खान और नुपुर शिखरे
आयरा खान और नुपुर शिखरे 3 जनवरी को शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं. कपल की शादी की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं.
इस मौके पर चलिए जानते हैं आखिर आयरा और नुपुर के प्यार की शुरुआत कहां से और कैसे हुई थी.
आयरा और नुपुर की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है. दोनों की पहली मुलाकात आयरा के पापा यानी आमिर खान के घर पर हुई थी.
आमिर ने नुपुर को अपने घर आयरा की ट्रेनिंग के लिए बात करने के लिए बुलाया था. पहली नजर में ही दोनों एक दूसरे को पसंद कर पाए थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता भी नहीं चला.
लॉकडाउन के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय बिताए. ऐसे में दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से समझने लगे थे. इसके बाद आयरा ने 2021 में नुपुर संग अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया.
आयरा ने नुपुर संग एक फोटो पोस्ट कर उन्हें अपना ड्रीम ब्वॉय बताया था. दोनों की फैमिली ने भी आयरा और नुपुर के रिश्ते के लिए हामी भर दी.
आमिर तो पहले से ही नुपुर को जानते थे. ऐसे में उन्हें नुपुर को अपना दामाद बनाने में कोई आपत्ति नहीं थी. नुपुर भी आइरा की फैमिली में काफी घुल-मिल गए.
अपने रिश्ते का ऐलान करने के बाद कपल ने साल 2023 में सगाई कर ली थी. वहीं, अब साल 2024 में कपल शादी के बंधने में बंधने जा रहा है. खबरों के मुताबिक आयरा और नुपुर कोर्ट मैरिज करेंगे.