Aamir Khan Kissa: जब आमिर खान को लगी थी शराब की लत, फिर यूं नशे से बाहर निकले एक्टर
जी हां इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. उस दौरान एक्टर ने अपने बुरे दिनों को याद करते हुए अपनी जिंदगी के कई राज खोले.
इन्ही में से एक राज ये भी था कि एक बार आमिर खान को शराब की बुरी लत लग गई थी. इसपर बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि आमिर खान ने बताया, मैं कई बार शराब का सेवन करता था, लेकिन अब मैंने वो चीज छोड़ दी है.”
आमिर खान ने आगे कहा कि, मैं शराब रोज नहीं पीता था, लेकिन जब भी पीने बैठता था तो पूरी बोतल पी जाता था. जो मुझे बिल्कुल ठीक नहीं लगती थी. क्योकि ऐसा करने से इंसान अपने कंट्रोल में नहीं रहता
आमिर का कहना है कि जो चीज हमें कंट्रोल कर ले, उस चीज से हमें हमेशा ही दूरी बनाकर रखनी चाहिए. इसलिए एक्टर ने भी अब शराब हमेशा के लिए छोड़ दी है.
बता दें कि आमिर खान ने अपना एक्टिंग करियर छोटी सी उम्र में फिल्म ‘यादों की बारात’ से शुरू किया था. लेकिन हीरो के तौर पर वो ‘कयामत से कयामत’ तक में नजर आए.
वहीं आखिरी बार आमिर खान को फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आई थी.