Aamir Khan की '3 इडियट्स' का मिलीमीटर तो याद होगा आपको, अब दिखने लगा है इतना हैंडसम!
आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स यूथ में खूब चर्चा में रही. फिल्म की कहानी में एक 'मिलीमीटर' भी था जिसे बड़े ही रोचक ढंग से दिखाया गया था. वही साधारण सा दिखने वाला मिलीमीटर अब बेहद खूबसूरत नौजवान बन गया है.
फिल्म में राजू फरहान और रंछोरदार चांचड़ की तरह ही मिलीमीटर भी बेहद अहम और पॉपुलर किरदार रहा, इस किरदार को राहुल कुमार ने निभाया था. राजकुमार हिरानी की फिल्म से राहुल बेहद पॉपुलर हो गए थे. लेकिन अब उनके ट्रांसफॉर्मेशन से तो यकीन करना मुश्किल है कि ये वही राहुल हैं जो मिलीमीटर बने थे.
14 सालों में राहुल काफी बदल गए हैं, आखिर कहां हैं और अब क्या करते हैं राहुल?
राहुल कुमार का पूरा नाम है राहुल शर्मा, 3 साल की उम्र से राहुल चाइड आर्टिस्ट के तौर पर काम करते रहे. वे इस दौरान कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए. सैफ अली खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ राहुल ने काम किया है.
राहुल सैफ की फिल्म ओमकारा में नजर आए थे. इस फिल्म में वे उनके बेटे बने थे. द ब्लू अंब्रेला में भी एक्टर नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन के साथ वे केबीसी प्रोमो में भी नजर आए थे. जिसमें वे हिंदी भाषी होने पर गर्व करते नजर आए थे.
Bandish Bandits वेब सीरीज में भी आपने राहुल को देखा होगा. पर तब आपको एहसास नहीं हुआ होगा कि ये वही मिलीमीटर है!
राहुल अभी भी फिल्मी दुनिया में ही हैं और अपने आने वाले कल पर तैयारी कर रहे हैं. वे इंस्टा पर काफी एक्टिव रहते हैं.
राहुल को फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा म्यूजिक का बहुत शौक है. तो वहीं घूमने फिरने के भी वे बहुत शौकीन हैं,
इसके अलावा जिम उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इसी वजह सेस उन्होंने अपनी बॉडी का टोटल ट्रांसफॉर्मेशन करके दिखाया है.