Box Office: ये 8 अपकमिंग फिल्में आग बरसा देंगी बॉक्स ऑफिस पर, 'वॉर 2'-'कुली' भूल जाएंगे
इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की 'बागी 4' है. फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से इसका जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
लिस्ट के अगले नंबर पर इमरान हाशमी और पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'दे कॉल मी ओजी' है. आप इस फिल्म को 25 सितंबर को सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' का इंतजार भी दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं. ये फिल्म 29 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी.
साइंस फिक्शन लवर्स के लिए भी खुशखबरी है. इस साल तेलुगु भाषा में 'मीराय' फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में आपको एक योद्धा की कहानी देखने को मिलेगी जिसे 9 ग्रंथों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अनुराग कश्यप अपनी फिल्म 'निशान्ची' के साथ पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2022 में आई थी. 'निशान्ची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अगले नंबर पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' का नाम शामिल है. इस फिल्म को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मलयालम फिल्म 'लोख–चैप्टर 1: चंद्रा' इसी महीने 28 तारीख को रिलीज होने वाली है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का इंतजार भी फैंस को बेसब्री से है. आपको बता दें, ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.