Border 2 की स्टार कास्ट से मिलिए- जानिए कौन निभा रहा है कौन सा दमदार किरदार
सनी देओल बॉर्डर की तरह एक बार फिर बॉर्डर 2 में फौजी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी ही होगा
बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो फ्लाइंग ऑफिसर निर्मजीत सिंह सेखों के कैरेक्टर में दिखेंगे.
सुनील शेट्टी के बेटे अहानी शेट्टी बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो एक फौजी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उनके कैरेक्टर का नाम क्या होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है.
वरुण धवन बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में दिखाई देंगे.
सनी देओल और वरुण धवन स्टारर बॉर्डर 2 में रश्मिका मंदाना की एंट्री हो चुकी है. लेकिन उनके कैरेक्टर से जुड़ी कोई भी कंफर्म डिटेल अभी सामने नहीं आई है.
सोनम बाजवा भी बॉर्डर 2 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो एक पंजाबी लड़की की भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म में इनके अपोजिट दिलजीत दोसांझ हैं.
मेधा राणा भी बॉर्डर 2 में दिखाई देने वाली हैं. हालांकि, मेधा के कैरेक्टर का क्या नाम होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन फिल्म में वो वरुण धवन के संग रोमांस करती नजर आएंगी.