3 Idiots से लेकर Ek Tha Tiger तक, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा चुके हैं शाहरुख खान, ये है पूरी लिस्ट
प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने शाहरुख खान को '3 इडिट्स' ऑफर की थी, लेकिन डेट इश्यूज के चलते वह इसका हिस्सा नहीं बन पाए. इसके बाद ये फिल्म आमिर खान को मिली.
फिल्म लगान के लिए पहली चॉइस शाहरुख खान थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जब शाहरुख को फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने मना कर दिया और फिर आशुतोष गोवारिकर को आमिर खान का नाम सजेस्ट किया.
शाहरुख खान को फिल्म कहो ना प्यार ऑफर हुई थी, लेकिन मना कर दिया था. इसके बाद राकेश रोशन ने फिल्म में अपने बेटे ऋतिक रोशन को कास्ट किया है और ये सुपरहिट साबित हुई.
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक था टाइगर फिल्म के लिए पहली पसंद शाहरुख खान थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर खान, शाहरुख खान को लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त एक्टर जब तक है जान फिल्म को लेकर बिजी थे.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस रोल के लिए पहले शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था. हालांकि, उन्होंने किसी वजह से फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
शाहरुख खान ने 'स्वदेश' में डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ काम किया था. वह 'जोधा अकबर' में भी किंग खान को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन पर्सनल कारणों के चलते उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था.