Low Budget Films 2023: 12th Fail से लेकर The Kerala Story तक, बेहद कम बजट में बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' भी बेहद कम लागत से बनी थी. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी और 50-60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 116 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
आयुष्मान खुराना की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक थी. फिल्म का बजट सिर्फ 35 करोड़ था. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का धुआंधार कलेक्शन किया था.
'द केरला स्टोरी' इस साल की टॉप हिट्स में से एक है. अदा शर्मा की यह फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. 15-20 करोड़ के लागत से बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 303.97 करोड़ की धांसू कमाई की थी.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. फिल्म का बजट 60 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 117.77 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
विक्रांत मैसी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही है. फिल्म 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की तेजस के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी.क्लैश के बावजूद 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर 27.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे 3' दर्शकों को काी पसंद आई थी. ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी थी. हालांकि फिल्म 127.06 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.