पापा की गोद में बैठी ये बच्ची बन चुकी है नेशनल क्रश, इस एक फिल्म ने रातोंरात बना दिया स्टार, पहचाना क्या?
ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि '12वीं फेल' की एक्ट्रेस मेधा शंकर है. विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म ने मेधा को रातोंरात स्टार बना दिया है. ge 2
बता दें कि ’12वीं फेल’ में मेधा शंकर ने विक्रांत मैसी के अपोजिट श्रद्धा का किरदार निभाया है. विक्रांत मैसी के साथ-साथ मेधा शंकर के लिए भी 12वीं फेल लाइफ चेंजिग फिल्म साबित हो रही है.
फिल्म की रिलीज के बाद से मेधा शंक पूरे देश में चर्चा बटोर रही हैं. फिल्म में उनकी दमदामर एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी साफ देखी जा सकती है. लोग उन्हें ढूंढ-ढूंढकर फॉलो कर रहे हैं.
यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फोलोइंग 16 हजार से 1.8 मिलियन पहुंच चुकी है. फैंस ने तो उन्हें देश का नया नेशनल क्रश बता दिया है
imaआईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में मेधा शंकर ने उनकी पत्नी का रोल निभाया है, जो कि एक IRS अफसर हैं. तो वहीं विक्रांत मैसी आईपीएस मनोज के रोल में दिखे. e 7
बता दें कि मेधा शंकर नोएडा की रहने वाली हैं. उन्होंने वह फैशन मैनेजमेंट का कोर्स किया है. वह एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर भी हैं.