रेनी सेन की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, सुष्मिता सेन की बेटी खूबसूरती में हीरोइनों को कर रही हैं फेल
सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने अपनी मां की तरह ही बला की खूबसूरत हैं. वे अपने स्टाइल और फैशन सेंस से बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
रेने इस ग्रीन क्रॉप टॉप और येलो स्कर्ट में गजब ढा रही हैं. उनकी अदाएं किसी को भी दीवाना बना दे.
रेने इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. उनका आउटफिट भी जबरदस्त है और वे इस लुक में गॉर्जियस लग रही हैं.
इस ग्रीन आउटफिट में रेने काफी प्यारी लग रही हैं उनकी स्माइल दिल लूट लेने वाली है.
खुली जुल्फें और ग्लैम मेकअप में सुष्मिता सेन की लाडली बेटी कातिलना लग रही हैं. उनकी इस तस्वीर से नजरें हटाना मुश्किल है.
इस ब्लू सूट में दुपट्टे के साथ रेने काफी प्यारी दिख रही हैं. बिना मेकअप भी वे कहर ढा रही हैं.
इस व्हाइट ओवरसाइज्ड शर्ट में रेने सेन काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी ये फोटोशूट अब तक का सबसे ग्लैम फोटोशूट है.
ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ जैकेट और मैचिंग ट्राउजर में रेने सेन स्टाइलिश लग रही हैं. ऊपर से उनका काला चश्मा उन पर खूब जंच रहा है.
इस व्हाइट रफल साड़ी में रेने किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
इस ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में भी रेने काफी दिलकश लग रही हैं. उनका ये स्टाइल कातिलाना है.