बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं एलि अवराम की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं, यहां देखें
एली की हालिया तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें एली ने हाल ही में अपनी चंद खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस के लिए बीच शेयर किया है. इस तस्वीरों उनका अंदाज बेहद लाजवाब नजर आ रहा है. एक नजर एली की तस्वीरों पर डालते हैं.
एली को उस वक्त पहचान मिली जब उन्होंने कलर्स के चर्चित शो बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया. एक मजेदार बात आप को बता दें कि बिग बॉस के दौरान सलमान खान को एली के साथ फ्लर्ट करते देखा गया था.
सौरभ वर्मा की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म मिकी वायरस में एली को मुख्य भूमिका के साथ अपनी पहली बड़ी सफलता मिली. बताते चलें कि एली ने 'मिकी वायरस', 'किस-किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में काम किया है.
एली के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं. एली अपने चाहने वालों के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरों को कभी शेयर करना नहीं भूलतीं. एली पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलकश तस्वीरें शेयर करती रही हैं.
एक अलग फोटो के लिए पोज देती देती एली की ये तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिन पहले ग्रीस में छुट्टियां मनाने गईं एली की तस्वीर खूब वायरल हुई थी.
बीते दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एक के बाद एक कई खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया था.
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम इन दिनों सुर्खियों में हैं. जी हां, बिग बॉस के घर में रहने के दौरान एली अपनी मासूम अदाओं से सुपरस्टार सलमान खान की फेवरेट हो गई थीं.