Bigg Boss 15: बहुत आए, बहुत गए...लेकिन इन कंटेस्टेंट्स ने शो को बना दिया ख़ास
बिग बॉस 15 क्योंकि अब खत्म ही होने वाला तो आखिर में हम आपको मिलवाते हैं जो इस सीज़न में अलग-अलग वजहों से सबसे चर्चा में रहे.
करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश अपनी लव स्टोरी को लेकर पूरे सीज़न छाए रहे हालांकि इसके लिए उन्हें फटकार भी खूब पड़ी. Photo- Tejasswi Insta
मीशा अय्यर-ईशान सहगल अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहे.बिग बॉस में लव स्टोरीज़ तो बहुत देखीं लेकिन जितनी जल्दी इन दो कंटेस्टेंट्स को प्यार हुआ ऐसा बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. हालांकि दोनों ही शो की शुरुआत में बाहर हो गए थे. Photo- माइशा इंस्टा
राखी सावंत के पति रितेश का लोगों को सालों को इंतज़ार था जो इस सीज़न में आकर खत्म हुआ Photo- fan Page
शमिता शेट्टी अपने गुस्से, एटीट्यूड और ब्यूटी को लेकर पूरे सीज़न में छाई रहीं. बिग बॉस के बाद शमिता की फैन फॉलोइंग में काफी इज़ाफा आया है. Photo- Shamita Insta
अफसाना ख़ान भले ही शो में बहुत लंबी न चलीं हों, लेकिन सिंगर को उस बवाल के चक्कर में हमेशा याद किया जाएगा जब गुस्से में चाकू लेकर उन्होंने अपना हाथ काटने की धमकी थी.Photo - Afsana Khan
प्रतीक सहजपाल ने पूरे सीज़न सबको जितना रिटेट किया हो, उतना शायद ही घर में किसी ने किसी को किया हो. हर झगड़े में घुसने और अपने गुस्से की वजह से प्रतीक पूरा सीजन चर्चा में रहे.
उमर रियाज़ भले ही पहले बाहर कोई बड़े सेलेब्रिटी ना हों, उन्हें आसिम रियाज़ के नाम से जाना जाता हो, लेकिन इस शो में उमर ने अपनी पहचान बना ली. उमर के एविक्शन से फैंस काफी नाराज़ भी हुए थे. Photo - Umar Riaz