Birthday Special: 40 बार प्रपोज करने के बाद संभावना सेठ ने की थी 7 साल छोटे अविनाश दुबे से शादी, ऐसी है लव स्टोरी
संभावना सेठ भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस का एक यूट्यूब चैनल है जो काफी ज्यादा पॉपुलर है.
इस चैनल पर एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ हर अपडेट शेयर करती हैं. वहीं एक बार उन्होंने अपने लव लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए थे.
दरअसल एक्ट्रेस ने अविनाश दुबे से शादी की है. जोकि एक राइटर और एक्टर है. दोनों की मुलाकात एक डांस शो में हुई थी. जहां संभावना जज थी और अविनाश एक कंटेस्टेंट.
शो में अविनाश संभावना को अपना दिल दे बैठे और शो खत्म होने के बाद उन्हें प्रपोज कर दिया. लेकिन संभावना ने पहली बार में ये प्रपोजल स्वीकार नहीं किया.
क्योंकि संभावना अविनाश से 7 साल बड़ी हैं. इसी की वजह उन्होंने इस रिश्ते पर मुहर लगाने से पहले काफी वक्त लिया.
वहीं अविनाश संभावना से बेइंतहा प्यार करते थे. उन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 40 बार एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया था.
बस फिर क्या था संभावना को दिल पिघल गया और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी. अब दोनों की शादी को 6 साल पूरे हो चुके हैं.
इन दिनों संभावना अनिवाश के साथ दुबई पहुंची हुई हैं. जहां वो धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.