Hansika Motwani Dress Price: प्री वेडिंग फंक्शन के लिए हंसिका मोटवानी ने पहनी थी इतनी महंगी ड्रेस, कीमत जान रह जाएंगे दंग
हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस एंटरप्रेन्योर सोहेल खतुरिया के साथ शादी के बंधन में बंधी.
न्यूलीवेड कपल ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन से अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं. इन दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.
हंसिका मोटवानी ने सूफी रात के लिए अभिनव मिश्रा द्वारा तैयार किया गया सुनहरा शरारा पहना और उनका लुक आपको उमराव जान की याद दिला देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है.
आप देख सकते हैं, हंसिका मिरर वर्क शरारा सेट और सिल्वर टिश्यू ऑर्गेना से बने दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
उन्होंने अपने ड्रीमी लुक को हैवी नेकपीस, दो मांग टीका और झुमका ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया. रेशमा मर्चेंट और उर्मी कौर ने एक्ट्रेस का मेकअप किया था.
सोहेल कथुरिया के साथ उनकी रोमांटिक फोटो किसी फेरीटेल जैसी लग रही हैं. मिरर वर्क शॉल के साथ आइवरी शेरवानी में सोहेल भी काफी जम रहे हैं.
हंसिका और सोहेल कथुरिया की परिवार के साथ सूफी रात की एक और तस्वीर है और यह सब कुछ प्यार है.
यहां बता दें कि हंसिका और उनके बिजनेस पार्टनर ने पिछले हफ्ते जयपुर में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में शादी कर ली. सोहेल ने फ्रांस के पेरिस में एफिल टावर के सामने हंसिका को प्रपोज किया था.