Rani Chatterjee Photos: लहंगे में कयामत ढाती दिखीं रानी चटर्जी, जलने वालों को जमकर जला रही हैं एक्ट्रेस
रानी चटर्जी भोजपुरी जगत का जाना माना नाम बन चुकी हैं. इन दिनों रानी चटर्जी अपने एथनिक लुक की वजह से खबरों में छाई हुई हैं.
अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए रानी कैप्शन में लिख रही हैं कि- चलो कयामत ढाई जाए, जलने वालों को थोड़ा और जलाया जाए
वैसे मानना पड़ेगा रानी चटर्जी देसी लिबास में बला की खूबसूरत तो लगती ही हैं साथ ही उनके चेहरे का नूर किसी का भी दिल धड़काने में कभी फेल नहीं हो सकता.
रानी चटर्जी जल्द ही गंगा गीता में पुलिस वाली की वर्दी में नजर आने वाली है. रानी चटर्जी का यह किरदार दर्शकों को अभी से काफी एक्साइटेड कर रहा है. रानी का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस बेताब हुए जा रहे हैं.
तो वहीं बीते दिनों रानी चटर्जी के आइटम नंबर ने भी खूब तहलका मचाया था. जोबनिया जलेबी में रानी चटर्जी ने अपना हसीन अंदाज दिखाया था.
आप इन तस्वीरों में खुद रानी चटर्जी के खिले-खिले नूर को देख सकते हैं. जिसे देखने के बाद फैंस का दिल चूर-चूर हुए जा रहा है.
वैसे मानना पड़ेगा रानी चटर्जी ने अपने ऊपर खूब मेहनत की है. खुदको फिट रखने के लिए एक्ट्रेस ने दिन-रात एक कर जिम में खूब पसीना बहाया है.