मैथिली ठाकुर किस कास्ट की हैं? 25 साल की उम्र में कितने करोड़ की मालकिन हैं? जानें इनकम और नेटवर्थ
कौन है मैथिली ठाकुर- 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी ज़िले के बेनीपट्टी में जन्मी लोक गायिका मैथिली ठाकुर की परवरिश संगीत-प्रेमी परिवार में हुई. उनके पिता उनके पहले गुरु थे और उन्होंने ही उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय और लोक संगीत में गहरी महारत हासिल करने में मदद की.
मैथिली चार साल की उम्र से ही संगीत सीखने लगी थीं. उनके पिता रमेश ठाकुर भी संगीत टीचर हैं और मां भारती हाउसवाइफ हैं. उनका बड़ा भाई ऋषभ ठाकुर तबला वादक और छोठा भाई अयाची ठाकुर सिंगर है.
मैथिली ठाकुर की उम्र- मैथिली ठाकुर की उम्र 25 साल है. उन्हें ‘द राइजिंग स्टार’ शो से नेशनल लेवल पर पहचान मिली थी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भजनों और लोक गीतों से खूब पॉरपुलैरिटी हासिल की. वे हिंदी, मैथिली, भोजपुरी और बांग्ला सहित कई भारतीय भाषाओं में गीत गाकर देश-विदेश के लोगों का दिल जीत चुकी हैं.
मैथिली ठाकुर अपने यूट्यूब चैनल मैथिली ठाकुर ऑफिशियल पर बेहद पॉपुलर हैं और उनके यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
मैथिली ठाकुर की नेटवर्थ- अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने अपने नामांकन के साथ जो शपथपत्र दाखिल किया है, उसमें उन्होंने अपनी कुल चल संपत्ति (मूवेबल एसेट्स) 2,32,33,255 रुपये बताई है. उनके पास 1.80 लाख रुपये नकद, दो करोड़ से ज्यादा की कीमत के वाहन और कीमती जेवर-जेवरात भी हैं. इसके अलावा उनके पास 47 लाख रुपये की खुद की संपत्ति है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये बताया गया है.
मैथिली ठाकुर की इनकम- मैथिली ठाकुर की कमाई का जरिया सिंगिंग, सोशल मीडिया और ब्रांड इन्डोसमेंट है वे अपने शो से खूब कमाई करती हैं. उनके एक शो की फीस 5 से 7 लाख रुपये बताई जाती है और वे महीने में 12 से 15 शो करती हैं. इस लिहाज से मैथिली की एक्सपेक्टेड मंथली इनकम 90 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये है.
मैथिली ठाकुर की कास्ट- बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर मैथिली ब्राह्मण समुदाय से हैं.
मैथिली ठाकुर की एजुकेशन- मैथिली ठाकुर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज से बी.ए. प्रोग्राम किया है.