Nirahua से Monalisa तक, बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे आपके चहेते भोजपुरी सितारे
तस्वीर में ब्लू टीशर्ट में नजर आ रही ये प्यारी सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि रानी चटर्जी हैं. रानी की बचपन की यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है.
काजल रघवानी इस तस्वीर में लाल साड़ी पहने खूब जंच रही हैं. वैसे कहना पड़ेगा बचपन से लेकर जवानी की तस्वीरों में एक्ट्रेस की क्यूटनेस कम नहीं हुई है.
माथे पर बिंदी कैमरा में निगाहें जमाती यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि टीवी और भोजपुरी जगत का जाना माना नाम मोनालिसा हैं.मोनालिसा ने बचपन की कई तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा की हैं.
फोटो में अपनी कातिल मुस्कान से लोगों के दिलों को घायल करने वाला ये क्यूट सा बच्चा एक्टर विनय आनंद हैं.
आम्रपाली दुबे की ये प्यारी सी तस्वीर उनके तीसरे जन्मदिन की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं.
निरहुआ की फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यकीनन आपने भी अपने बचपन में ऐसी तस्वीर परिवार वालों के साथ जरूर क्लिक करवाई होगी.
अक्षरा सिंह ने पिता की गोद में बैठे ये तस्वीर दर्शकों के साथ साझा की थी. तस्वीर में अक्षरा पिता का हाथ थामे नजर आ रही हैं.