Pastel Colour's: लाल, पीला, हरा रंग छोड़कर इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये सिंपल सोबर पेस्टल कलर्स, आप पर ठहर जाएंगी सभी की निगाहें
ब्लू पेस्टल: ब्लू कलर के तो कई शेड्स आते हैं, जैसे- स्काई ब्लू, नेवी ब्लू, रॉयल ब्लू और न जाने कितने. लेकिन पेस्टल ब्लू कलर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है. आप नेट की पेस्टल ब्लू साड़ी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकते हैं और इसके साथ फेदर वाला ब्लाउज तो खूब जचेगा.
ग्रीन पेस्टल: शादी में या मेहंदी के प्रोग्राम में ग्रीन कलर बहुत जचता है, लेकिन इस बार चटक ग्रीन की जगह आप ग्रीन पेस्टल कलर का लहंगा ले सकते हैं. इसमें बेहद ही खूबसूरत गुलाबी रंग की कढ़ाई की गई है, जो इसके लुक को और ज्यादा एन्हांस कर रही है.
पीच बेस्ट: अगर आपको साड़ियां पहनना पसंद है और इस वेडिंग सीजन में आप कोई क्लासी सी साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो पीच पेस्टल कलर की टिशू या क्रेप की साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. इसमें जरी, जरदोजी या फिर व्हाइट धागे का काम किया हो तो इसके लुक पर और चार चांद लग जाते हैं.
पेस्टल पिंक: पेस्टल पिंक शेड भी इन दिनों काफी चलन में है. इसे न्यूड पिंक भी कहा जाता है, जो साफ लड़कियों पर खूब जचता है. ऐसे में इस वेडिंग सीजन में आप पेस्टल पिंक कलर का खूबसूरत सा शरारा, गरारा या सलवार कमीज बनवा सकते हैं.
पर्पल पेस्टल: जी हां, इस वेडिंग सीजन में पर्पल कलर के पेस्टल शेड्स काफी क्लासी और एलीगेंट लुक देंगे. आप किसी भी नाईट फंक्शन में सिल्क या सैटिन की पर्पल पेस्टल कलर की प्लेन साड़ी कैरी कर सकते हैं.