Puja Banerjee Photos : पूल में मरमेड बनी नज़र आईं पूजा बनर्जी, भोजपुरी क्वीन को देख डूब गया नमकीन समां
पूजा बनर्जी ने अपने फिल्मी सफर में कई टीवी शोज में काम किया है. पूजा बनर्जी जब भी टीवी पर नजर आती हैं तो वह कभी मां पार्वती बनी दिखी हैं तो कभी किसी बहू का किरदार निभा रही होती हैं.
पर्दे पर सिंपल सोबर अंदाज में नजर आने वाली पूजा बनर्जी असल जिंदगी में अपनी हसीन तस्वीरों के लिए पहचानी जाती हैं.
पूजा बनर्जी सोशल मीडिया पर वॉटर बेबी के नाम से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर स्विमसूट में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती दिखती हैं.
केवल स्विमसूट ही नहीं, एथनिक वियर में भी कैसे बोल्डनेस का तड़का लगाना है, यह बात भी पूजा बखूबी जानती हैं.
एक्ट्रेस की हसीन तस्वीरों पर से नजरें हटा पाना दर्शकों के लिए नामुमकिन सा हो जाता है.
सोशल मीडिया पर पूजा बनर्जी के चाहने वालों की तादाद मिलियन्स में हैं. एक्ट्रेस के इंस्टा पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
जानकारी के लिए बता दें पूजा बनर्जी ने पवन सिंह के साथ कुछ हफ्तों पहले एक छठ गीत रिलीज किया था. जिसका टाइटल 'उगी सूरज देव' रखा गया था.