Pawan Singh के साथ बैठने से भी कतराती थी ये भोजपुरी अभिनेत्री, एक्टर ने पास बुलाकर कही थी ये बात
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों से मायानगरी तक अपना डंका बजाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. श्वेता एल्बम इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं.
श्वेता ने पवन सिंह के साथ चार से पांच एल्बम में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री के लोगों से पवन सिंह के बारे में जैसे सुना था वो वैसे बिल्कुल भी नहीं हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले दो एल्बम में तो वो उनके पास बैठने से भी काफी डरती थीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों ने उनके नाम का भौकाल बना रखा था कि वह ऐसे हैं वैसे हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है वह सेट पर काफी मस्ती भरे अंदाज में रहते हैं वह काफी मस्त मौला इंसान हैं.
धीरे-धीरे मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया तो हमारी बातचीत हुई तब जाकर मैं थोड़ा उनसे घुली मिली थी. तब पवन सिंह ने उनसे कहा कि पहले तो मेरे आते ही भाग जाया करती थीं.
पवन सिंह की तारीफों के पुल बांधते हुए श्वेता महारा ने कहा था कि उनके अंदर एक खासियत है कि वह बाकी सभी एक्टर्स की तरह सेट पर बैठकर चुगलियां नहीं करते हैं.
साथ ही श्वेता ने उन अभिनेत्रियों के बारे में बात भी की थी जो पवन सिंह पर आरोप लगा चुकी हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि अगर आपको इज्जत नहीं मिल रही तो उस जगह बैठना ही क्यों है? अपना काम करिए और घर आइए क्यों किसी को मुंह लगाना...
दिन पर दिन श्वेता महारा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. श्वेता महारा का जिंदादिल और खूबसूरती उनके चाहने वालों को अपना कदरदान बना चुकी है.