Ram Navami: उदयपुर में रामनवमी उत्सव, घरों में कन्या पूजन तो मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, निकली शोभायात्रा
Ramnavmi In Udaipur: नवसंवत्सर के बाद रामनवमी पर एक बार फिर झीलों की नगरी उदयपुर उत्सव के माहौल में सराबोर हो गई. रामनवमी के उपलक्ष्य में उदयपुर संभाग भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए.
रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें कई झाकिया भी सजाई गई थीं.
रामनवमी के मौके पर घरों में कन्याओं का पूजन होकर जिमाया गया, तो मंदिरों में सुंदरकांड पाठ के बाद भगवान राम की आरती हुई और प्रसाद बांटा गया.
दिनभर सड़कों पर शोभायात्राएं निकालीं, जिनमें भगवान राम के जयघोष गूंजते रहे.
दोपहर को उदयपुर के नगर निगम प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता, मीराबाई, देशभक्ति की झांकिया थीं.
कई जगहों पर तो हजारों लोगों के भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया.
शोभायात्रा के साथ ही भगवा झंडा हाथ में लिए युवा भगवान राम के जयघोष लगा रहे थे.
डीजे की धुन पर सभी नाच रहे थे. शहर में भ्रमण के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ.
उदयपुर में सुबह से ही मंदिरों में अनुष्ठान शुरू हो गए. कई मंदिरों में सुबह 9 बजे सुंदरकांड पाठ हुआ और इसके बाद में करीब 1 बजे भगवान राम की आरती हुई. इसमे कई भक्त उपस्थित हुए.
नारायण सेवा संस्थान में एक साथ दिव्यांग कन्याओं की पूजा हुई और साथ मे उन्हें जिमाया गया. यहीं नहीं भगवान राम का जप भी हुआ.