Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा की सनी लियोनी बनी भगवान कृष्ण की जोगन, लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस पर चढ़ा आस्था का रंग
अपनी हॉटनेस से सबको दीवाना बनाने वाली प्राची सिंह इन दिनों कृष्ण भक्त बनी नजर आ रही हैं. प्राची सिंह को भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होते देखा जा सकता है.
हम आपके लिए प्राची सिंह की पुरानी तस्वीरें भी लेकर आए हैं जो सोशल मीडिया पर हॉटनेस का तापमान बढ़ाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में प्राची सिंह अपनी टोंड बॉडी को खुलकर फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं.
हाथ में कान्हा लिए प्राची सिंह लेटेस्ट तस्वीरों में कॉटन की साड़ी पहने सादगी भरा अंदाज दिखा रही हैं.
अपनी हॉटनेस से सबको दीवाना बनाने वाली प्राची सिंह इन दिनों कृष्ण भक्त बनी नजर आ रही हैं. प्राची सिंह को भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होते देखा जा सकता है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्राची सिंह ने कैप्शन में लिखा- अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,हमे कोई रोग नहीं बस,जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है…. !! जहां बेचैन को चैन मिले..वो घर तेरा वृन्दावन है जहां आत्मा को परमात्मा मिले...वो दर तेरा वृन्दावन है.
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं-मेरी रूह तो प्यासी थी...प्यासी है तेरे लिए सांवरिया जहां इस रूह को जन्नत मिले,, वो स्थान ही मेरा श्री वृन्दावन है…
यूं तो प्राची सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में ज्यादा काम नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का बज बना रहता है.