कभी एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, फिर पढ़ाई छोड़ ऐसे बनीं भोजपुरी की सुपरस्टार
हम आज जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं पूनम दुबे हैं. पुनम का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस कि लिस्ट में शुमार हैं.
पूनम ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस इंडस्ट्री में खुद के दम पर पहचान बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं पूनम कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं.
तो चलिए आज आपको बताते हैं कि कभी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचने वाली पूनम ने आखिर कैसे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा?
पूनम दुबे का जन्म 1990 में इलाहाबाद में हुआ था. यहां से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई भी की. इसके बाद पूनम ने अपना सपना पूरा करने के लिए 3 महीने का एयरहोस्टेस का कोर्स भी किया.
लेकिन पूनम की किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. दरअसल, पूनम की मां को फ्लाट में बैठने से काफी डर लगता था. इसी वजह से उन्होंने पूनम को भी एयरहोस्टेस बनने से मना कर दिया था.
फिर क्या था पूनम ने अपने इस सपने को छोड़कर मॉडलिंग की तरफ रुख किया. उन्होंने मिस इलाहाबाद के लिए अप्लाई किया और वो इसकी विनर भी रहीं.
इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक्टिंग के तरफ रुख किया और भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस कदम रखा. पूनम ने 2014 में जो जीता वही सिंदकर से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
इसके बाद पूनम ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी. उन्हें 2018 में भोजपुरी फिल्म रंगीला के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इसके बाद उन्होंने रंगदारी टैक्सी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.
बता दें कि पूनम की जोड़ी को खेसारी लाल यादव के साथ काफी पसंद किया जाता है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म भी खेसारी के साथ ही की थी. इसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी साथ नजर आ चुके हैं.
पूनम एक्टिंग के साथ ही अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी फिटनेस से उन्हें इंस्पायर करती रहती हैं.