Ritesh Pandey Birthday : दौलत संग इज्जत कमाई, रितेश पांडे की नेटवर्थ सुन मच जाएगी भोजपुरी इंडस्ट्री में तबाही
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकारों में रितेश पांडे का नाम शुमार होता है. रितेश पांडे ने इंडस्ट्री को एक से एक सुपरहिट फिल्में और गाने तोहफे में दिए हैं.
एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर हमने सोचा क्यों ना आपको उनकी लैविश लाइफस्टाइल की एक झलक दिखाते हुए उनकी नेटवर्थ के बारे में बता दिया जाए.
कैसेट बेचकर भोजपुरी जगत तक का अपना रास्ता तय करने वाले रितेश पांडे आज अपनी एक फिल्म के लिए करीबन 20 लाख रुपए की मोटी रकम वसूलते हैं.
रितेश पांडे ने चंद सालों में 12 से 14 करोड़ की संपत्ति इकट्ठा कर ली है. इनकी ज्यादातर कमाई स्टेज शो , म्यूजिक एल्बम से आती है.
अपने बचपन के ख्वाब को पूरा करने के लिए रितेश पांडे ने खूब स्ट्रगल किया है. रितेश पांडे ने बतौर हीरो बलमा बिहार वाला 2 से साल 2016 में कदम रखा था.
बिहार का ये गबरू जवान अपनी इस फिल्म से इतना मशहूर तो हो गया था कि लोग उनका नाम सुन थिएटर की ओर दौड़े चले आते थे.
रितेश पांडे के करियर के सबसे हिट गाने की बात करें तो उसका टाइटल हेलो कौन है. इस गाने को यूट्यूब पर 943 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.