Ravi Kishan Accident: टशन दिखाते रवि किशन का जब हुआ था एक्सीडेंट, सेट पर कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं एक्टर
उन्होंने इस बीच केवल काम के लिए स्ट्रगल नहीं किया बल्कि जिंदगी के लिए भी स्ट्रगल किया है. जी हां सेट पर शूटिंग करते वक्त रवि किशन के साथ कई हादसे हुए हैं.
आप की अदालत में आए रवि किशन ने दर्शकों को बताया था कि कैसे कई दफा उनकी जान जाते जाते बची है.
शूटिंग सेट पर हुए हादसे का जिक्र करते हुए रवि किशन ने बताया था कि मुझे लगता था मैं तो एक्शन हीरो हूं ऐसे में जब एक गाड़ी पलटने वाली थी तो कुछ जूनियर फाइटर्स को बचाने के लिए मैं कार को पकड़ने के लिए भागा लेकिन उसके नीचे दबकर रह गया और मेरी सारी हड्डियां टूट गई.
इस हादसे में रवि किशन की कॉलर बोन टूट गई थी जिसके बाद उन्हें लगा था कि वह अपाहिज हो गए वह आगे कैसे करेंगे लेकिन भोलेनाथ की कृपा के चलते वह फिर से ठीक होकर सेट पर काम करने के लिए पहुंच गए.
इसके अलावा भी रवि किशन कई हादसे का शिकार हो चुके हैं . फिल्म लक के दौरान भी रवि किशन पानी में डूबते डूबते बचे थे.
रवि किशन ने बताया भगवान ने मुझे कई बार बचाया है एक बार में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहा था तब डायरेक्टर ने कम बजट के चलते सस्ता केबल यूज किया. ऐसे में मेरा सिर पत्थर से जा टकराया था.
एक्टर ने कहा आज में जिंदा बैठा हूं ये महादेव की कृपा है वरना मैं तो बाबा कबके निकल लिए होते.