Bhojpuri News: आसान नहीं था Pawan Singh का बचपन, पढ़ाई छोड़ स्टेज शो के लिए साइकिल पर करते थे सफर
8 साल की उम्र से पवन सिंह ने गायकी में पकड़ जमाते हुए स्टेज शो करना शुरू कर दिया था. इस दौरान एक्टर को अपनी पढ़ाई तक बीच में छोड़नी पड़ी थी.
आज जहां-जहां पवन सिंह जाते हैं वहां वहां उनके चाहने वाले उन्हें घेर लेते हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं था वह अपने स्टेज शो के लिए कार से नहीं बल्कि साइकिल से सफर तय करते थे.
वह घंटो-घंटो स्टेज शो के लिए जागा करते थे. ऐसे में अगर उनको जब नींद आ जाया करती थी तो उनके चाचा उनकी आंखों पर पानी मारकर उन्हें जगाया करते थे.
पैसों की तंगी के कारण वह और उनके चाचा एक ही साइकिल पर बैठकर अपनी मंजिल की ओर निकल पड़ते थे.
पवन सिंह के सिंगिंग टैलेंट को परखने और उसको दर्शकों तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ उनके चाचा जान का है.
संघर्ष के दिनों में पवन सिंह की मां और उनके चाचा उनकी ढाल बने खड़े रहे थे. बेशक उन्होंने 10वी कक्षा तक ही पढ़ाई की है लेकिन गायकी की दुनिया में उन्होंने महारथ हासिल कर ली है.
पवन सिंह को आज करोड़ों लोग प्यार करते हैं. वो करोड़ो की संपति के मालिक बन चुके हैं लेकिन उनका स्ट्रगल अभी खत्म नहीं हुआ. प्रोफेशनल लाइफ में स्ट्रगल करने के बाद अब उनकी पर्सनल लाइफ उथल पुथल हो चुकी है. प्यार के मामले में पवन सिंह की किस्मत उनका साथ नहीं देती है.