नई नवेली दुल्हन हैं, तो अक्षरा सिंह की तरह पहनें साड़ी, नजरें नहीं हटा पाएगा पति और ससुराल में होगी खूब तारीफ
नई दुल्हन के लिए अक्षरा सिंह का ये लुक परफेक्ट रहेगा. एक्ट्रेस की तरह आप भी लहंगे को रेड ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा लेकर साड़ी स्टाइल में पहन सकती हैं.
अगर आप स्टाइलिश दिखने के साथ ग्लैमरस भी लगना चाहती हैं और शादी के बाद किसी पार्टी में जा रही है तो ये साड़ी अच्छा ऑप्शन है.
नई दुल्हन पर गुलाबी रंग खूब खिलता है. अगर आपकी शादी को कुछ ही दिन हुए हैं. तो अक्षरा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर पति को दीवाना बना सकती हैं.
ग्रीन कलर सुहागनों के लिए शुभ माना जाता है. तो आप शादी के बाद एक्ट्रेस की तरह हरी साड़ी और उसपर गोल्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं.
अगर आप नई-नई शादी के बाद कहीं घूमने जा रही हैं और आपको साड़ी पहननी हैं तो अक्षरा की ये शिफॉन साड़ी परफेक्ट है.
अक्षरा की ये येलो और रेड साड़ी भी नई दुल्हन पहनकर खुद को सजाती सकती हैं. अगर आप पूजा शामिल हो रही हैं तो भी ये बेस्ट लुक रहेगा.
अक्षरा सिंह की ये स्टाइलिश रेड साड़ी नई दुल्हन अगर रिसेप्शन में पहनेगी तो वो यकीनन बहुत ही सुंदर लगने वाली हैं.
इनके अलावा ये लाल बनारसी साड़ी भी नई दुल्हन के लिए अच्छा ऑप्शन है. जिसे पहनकर आप एक संस्कारी बहू लगेंगी.