Ajay Devgn ने भी आजमाया था भोजपुरी सिनेमा में हाथ, Manoj Tiwari संग इस फिल्म में नजर आए थे आपके 'सिंघम'
आज हम सिंघम के फैंस के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिससे यकीनन आप अंजान रहे होंगे.
बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ने वाले अजय देवगन भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ चुके हैं.
जी हां अजय देवगन ने मनोज तिवारी और शर्बानी मुखर्जी के साथ 'धरती कहे पुकार के' नाम की भोजपुरी फिल्म में काम किया था.
अजय देवगन का यह भोजपुरिया अंदाज साल 2006 में आई इस धमाकेदार फिल्म में देखने को मिला था.
अजय देवगन ने इस फिल्म में एसपी कुणाल सिंह का किरदार निभाया था. पुलिस की वर्दी पहने अजय देवगन लाठी का दमखम दिखाते नजर आए थे.
आपको इस फिल्म में अजय देवगन का वही सिंघम वाला अंदाज देखने को मिलेगा जो आपको बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर देखने को मिलता है, वो भी भोजपुरी टच के साथ.
अजय देवगन की इस फिल्म को असलाम शेख ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का हर गाना आज भी यूट्यूब पर छाया नजर आता है.