Bharti Singh Photos: भारती सिंह के प्लस साइज प्रेग्नेंसी लुक्स हैं बेहद स्टनिंग, आप भी फॉलो करके दिख सकती हैं गॉर्जियस
Bharti Singh Pregnancy Look: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) घर-घर में जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. भारती (Bharti Singh Show) ना सिर्फ अपने शो की वजह से बल्कि अपने अनोखे अंदाज के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी लुक्स (Bharti Singh Stylish Pregnancy Looks For Plus Size) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
भारती सिंह की तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि वो अपने प्रेग्नेंसी लुक से जरा सा भी समझौता नहीं करना चाहती हैं. एक के बाद एक नए प्रेग्नेंसी लुक्स सामने आ रहे हैं.
भारती सिंह के चेहरे पर उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है. भारती इस फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं.
इस फोटो में भारती सिंह बीज कलर का ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. जिसमें भारती काफ कंफर्टेबल नजर आ रही हैं.
भारती सिंह आउटफिट के साथ-साथ अपने मेकअप का भी खासा ध्यान रख रही हैं. ऐसे में भारती की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
भारती सिंह को इन दिनों ज्यादातर कंफर्टेबल और क्लासी आउटफिट्स ही पहने हुए देखा जा रहा है.,
भारती सिंह इस ग्लिटरी आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही है. ये ड्रेस बेहद चमकदार है. अपने लुक को पूरा करने के लिए भारती ने अपनी आंखों पर शिम्मरी आईशैडो और पिंक लिपस्टिक लगा रखी है.
भारती सिंह आए दिन अपने लुक के संग कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करती हैं. ऐसे में अगर आप भी प्लस साइज हैं तो भारती से टिप्स ले सकते हैं.