Aamir Khan Divorce: तस्वीरों में दिखता था बेपनाह प्यार, फिर क्यों Kiran Rao से अलग हो रहे हैं आमिर, जानें वजह
आमिर खान और किरण राव अलग होने जा रहे हैं. शनिवार को जैसे ही आमिर और किरण ने स्टेटमेंट जारी कर फैंस को इस बारे में बताया तो हर कोई दंग रह गया. दोनों के बीच कभी किसी तरह के विवाद की कोई खबर सुनाई नहीं दी तो ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अलग अलग राहों पर चलने का फैसला कर लिया.(फोटो - सोशल मीडिया)
28 दिसंबर, 2005 को दोनों ने शादी की थी और जीवन भर साथ निभाने का वादा एक दूसरे से किया था. शादी के इन 15 सालों में आमिर और किरण के बीच किसी तरह के मतभेद की कोई खबर सुनाई नहीं दी, बल्कि दोनों की हमेशा प्यार भरी तस्वीरें ही सामने आईं. (फोटो - सोशल मीडिया)
आमिर ने नए साल का जश्न भी पत्नी और बच्चे के साथ मुंबई से बाहर मनाया था. पत्नी किरण राव, बेटे आज़ाद के साथ उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था. जहां भी दोनों के दिलों में किसी भी तरह की दरार की भनक तक नहीं लगी. (फोटो - सोशल मीडिया)
हर खास मौके पर आमिर खान और किरण राव एक दूसरे का हाथ थामे साथ खड़े नजर आते हैं तो ऐसे में फैंस के दिलों में बस यही सवाल है कि आखिर उनके बीच ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने की ठान ली. (फोटो - सोशल मीडिया)
दोनों ने तलाक का ऐलान तो कर दिया है लेकिन तलाक की वजह नहीं बताई है. हालांकि वो बिजनेस पार्टनर बने रहेंगे. फिल्मों में दोनों की जो हिस्सेदारी रहती है उसे वो उसी तरह निभाएंगे.(फोटो - सोशल मीडिया)
रही बात बेटे आजाद की तो दोनों ने साथ में उसके लालन पोषण की बात कही है. ताकि उसे माता पिता दोनों का प्यार मिले. ऐसे में साफ है कि दोनों के दिलों पर किसी बात को लेकर ठेस पहुंची है और यही कारण है कि इन्होंने अलग होने का फैसला लिया है.(फोटो - सोशल मीडिया)