Bollywood Valentine: अपनी मस्ती से सबको हंसाने वाली Bharti Singh की लव स्टोरी है यूनिक, Haarsh Limbachiyaa को मानती हैं अपना लकी चार्म
भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की लव स्टोरी दोनों की ही तरह मस्ती भरी है. अपनी कॉमेडी से हंसाने वाली भारती की लव स्टोरी काफी यूनिक है.
कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाली भारती सिंह की लव स्टोरी में भी कॉमेडी ने ही सबसे बड़ा रोल निभाया है. भारती और हर्ष ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है.
भारती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, उन्होंने कभी किसी से प्यार नहीं किया क्योंकि वह ऐसा सोचती थीं कि वह मोटी हैं तो किसी मोटे से ही शादी होगी लेकिन हर्ष ने उन्हें प्यार करना सिखाया.
भारती ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, कॉमेडी सर्कस के दौरान से वह हर्ष को जानती थीं. वह दोनों एक कपल होने से पहले सबसे अच्छे दोस्त बने थे.
भारती ने अन्य इंटरव्यू में बताया था कि लोग हर्ष लिंबाचिया को अपने लिए अपशकुन मानते थे. भारती का कहना था, हर्ष जिस भी कॉमेडियन के लिए स्क्रिप्ट लिखता था वह शो से बाहर हो जाता था. लोग पीठ पीछे उसके बारे में कई बातें बनाते थे और ये बात भारती को पसंद नहीं आती थी.
भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने एक बार खुद जाकर हर्ष को अपने लिए स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा. हर्ष ने भारती के लिए स्क्रिप्ट लिखने के लिए मना कर दिया लेकिन कॉमेडियन नहीं मानीं. भारती ने बताया कि वह हर्ष की स्क्रिप्ट पर परफॉर्म करने के बाद शो से एलिमिनेट हो गई थीं.
भारती जब दोबारा शो में स्पेशल राउंड से लौटीं तब भी उन्होंने हर्ष को स्क्रिप्ट लिखने के लिए बोला और इस बार कॉमेडियन ने शो को जीत लिया. बस इसी के बाद से भारती हर्ष को अपना लकी चार्म मानने लगीं.
भारती सिंह ने बताया था, वह पहली बार कॉमेडी सर्कस में ही मिले थे. दोनों को पहली नजर वाला प्यार नहीं हुआ लेकिन दोनों में एक अच्छा बॉन्ड बन गया था. दोनों साथ समय बिताने लगे. करीब एक साल साथ रहने के बाद हर्ष ने भारती को प्रपोज कर दिया.
हर्ष को भारती का केयरिंग और मस्तीभरा अंदाज पसंद आया था. भारती और हर्ष के बीच कभी भी फिजिकल अपियरेंस नहीं आई. दोनों ने एक दूसरे के नेचर को पसंद किया है.
भारती और हर्ष ने साल 2017 के दिसंबर में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद भारती और हर्ष पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. हाल ही में भारती और हर्ष ने पहली प्रेग्नेंसी के बारे में अनाउंस किया है.