Bhabiji Ghar Par Hain के टीका कभी दिखते थे ऐसे, देखकर 'बधाई हो' के गूलर की आ गई याद, वायरल हो रही है थ्रोबैक फोटो
लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा एंड टीवी का पॉपुलर शो भाबीजी घर पर हैं का हर किरदार इतना अनूठा और प्यारा है कि पिछले 5 सालों से बिना रूके ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. अंगूरी भाभी, तिवारी जी, अनीता भाबी और विभूति नारायण मिश्रा के अलावा भी शो में कई किरदार हैं जो खूब पसंद किए जाते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
इन्हीं किरदारों में से एक है टीका. जो मोहल्ले में दिन भर घूमते रहते हैं, उल्टे सीधे काम करते हैं और अपनी हरकतों से लोगों को खूब हंसाते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
इन दिनों टीका की एक थ्रोबैक तस्वीर वायरल हो रही है. जो काफी पुरानी है और इसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. ये तस्वीर खुद शो में टीका का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जो फैंस को खूब पसंद आई. (फोटो - सोशल मीडिया)
सालों पुरानी इस तस्वीर में वो थोड़े पतले भी नजर आ रहे हैं. वहीं उनका ये लुक बधाई हो के गूलर की याद दिला रहा है. क्यों सही कह रहे हैं न हम. (फोटो - सोशल मीडिया)
शो में टीका, मलखान और टिल्लू की तिकड़ी खूब फेमस है. तीनों अक्सर साथ ही दिखते हैं और को न कोई गड़बड़ करते रहते हैं. इनकी तिकड़ी TMT के नाम से फेमस है. (फोटो - सोशल मीडिया)
यूं तो वैभव माथुर छोटे पर्दे से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें असल पहचान इसी शो से मिली. इस शो में टीका का रोल निभाने के बाद ही उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
टीका भाबीजी घर पर हैं के लोकप्रिय किरदार हैं जो एक एपिसोड के लिए फीस के तौर अच्छी रकम लेते हैं और इस तरह बड़ी रकम कमा लेते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)