Angoori Bhabhi से लेकर Vibhuti Narayan Mishra तक, Bhabiji Ghar Par Hain के एक एपिसोड में काम करने की इतनी मोटी रकम वसूलते हैं स्टार्स
टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं (BhabiJi Ghar Par Hain) को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है. ये शो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. हर किरदार को निभाने वाले एक्टर की एक अलग जबरदस्त फैन फॉलोइंग है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन किरदारों को निभाने वाले सितारों को कितनी फीस मिलती है. चलिए आज हम आपको बताते हैं...
शुभांगी आत्रे: अंगूरी भाभी के नाम से चर्चित शुभांगी इस शो के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी प्रति एपिसोड सैलरी 40,000 रुपये है.
आसिफ शेख: भाबी जी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख एक पॉपुलर सेलिब्रिटी बन चुके हैं. उन्हें इस शो में काम करने के 70,000 रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं. आसिफ सीरियल में काम करके काफी खुश हैं क्योंकि इस सीरियल ने उन्हें वो पहचान दिलाई जो उन्हें अब तक नहीं मिली थी.
रोहिताश्व गौर: शो में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभाने वाले रोहिताश्व गौर ने भी इस शो से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस शो में तिवारी जी की भूमिका निभाने के लिए 60,000 रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं.
योगेश त्रिपाठी: शो में दरोगा हप्पू सिंह बनकर वाहवाही लूटने वाले योगेश त्रिपाठी की फीस 35,000 रुपये प्रति एपिसोड है. उनकी कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ होती है और उन्हें ऑडियंस से खूब प्यार मिलता है.
नेहा पेंडसे : शो में गोरी मेम और अनीता भाभी के किरदार में नज़र आने वाली नेहा पेंडसे को भी इस सीरियल ने काफी पहचान दिलाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी प्रति एपिसोड फीस 55,000 रुपये है. नेहा ने हाल ही में इस शो में एंट्री की है. इससे पहले अनीता भाभी का रोल सौम्या टंडन निभाती आ रही थीं.