Bhabi Ji Ghar Par Hain: अंगूरी भाभी से लेकर हप्पू सिंह तक, 'भाभी जी घर पर हैं' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स करते हैं ये काम
भाभी जी घर पर हैं के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स किसी से कम नहीं हैं. यहां स्लाइड्स में देखें आपके फेवरेट किरदार के रियल लाइफ पार्टनर्स क्या काम करते हैं.
अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे के पति पीयूष पुरी के पति इंदौर बेस्ड बिजनेस मैन हैं. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है.
विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख की पत्नी जेबा एक टैलेंट कंपनी की मैनेजर हैं.
शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ की पत्नी रिसर्चर हैं.
भाभी जी घर पर हैं में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन के पति देवेंद्र सिंह एक बैंकर हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले शो छोड़ दिया है.
गोरी मेम का किरदार शो में नेहा पेंडसे निभा रही हैं. एक्ट्रेस के पति कानाम शार्दूल सिंह बयास है.
शो में हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी की पत्नी सपना त्रिपाठी हैं.
शो में टीका का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर की पत्नी हाउस वाइफ हैं.