बॉलीवुड में डेब्यू से पहले इस शख्स ने Anushka Sharma को दी थी एक नसीहत, कहा था- तुम ज्यादा सुंदर नहीं हो
अनुष्का शर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अपनी मेहनत, एक्टिंग और काम के बलबूते उन्होंने जो पहचान बनाई है वो हर किसी के बस की बात नहीं होती. अनुष्का ने रब ने बना दी जोड़ी फिल्म से डेब्यू किया था जिसमें उनके अपोज़िट थे शाहरुख खान. (फोटो - सोशल मीडिया)
इस फिल्म से अनुष्का रातों रात छा गई थीं. और इंडस्ट्री में उनका करियर चल पड़ा था. लेकिन इस फिल्म की रिलीज से काफी पहले एक शख्स ऐसा भी था, जिसने अनुष्का शर्मा को कह दिया था- तुम ज्यादा सुंदर नहीं हो. (फोटो - सोशल मीडिया)
ये शख्स थे आदित्य चोपड़ा जो अनुष्का की पहली फिल्म के निर्देशक थे. जब अनुष्का को इस फिल्म के लिए साइन किया गया तो वो काफी खुश थीं वो आदित्य चोपड़ा से मिलने उनके ऑफिस में गई थीं. लेकिन तभी आदित्य ने उनसे कहा था कि वो ज्यादा सुंदर नहीं हैं लिहाज़ा उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी. (फोटो - सोशल मीडिया)
इस किस्से का ज़िक्र अनुष्का ने सालों बाद कॉफी विद करन में किया था. हालांकि मेहनत तो अनुष्का ने हमेशा ही की लेकिन उनकी किस्मत ने भी उनका भरपूर साथ दिया. शाहरुख के साथ रब ने बनादी जोड़ी के बाद वो बैंड बाजा बारात में दिखीं और ये रोल उनके बेस्ट रोल में से एक है. (फोटो - सोशल मीडिया)
अपने अब तक के करियर में अनुष्का शर्मा ने एनएच 10, फिलौरी, पीके, ऐ दिल है मुश्किल, दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
आखिरी बार अनुष्का को 2018 में शाहरुख खान के साथ ही ज़ीरो में देखा गया था. तब के बाद से वो किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं. फिलहाल वो प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. और पाताललोक जैसी वेब सीरीज़ से खूब वाहवाही लूट चुकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)