Alia Bhatt से पहले पर्दे पर ये बॉलीवुड एक्ट्रेस निभा चुकी हैं लेडी गैंगस्टर का किरदार
नंदिता दास - साल 2003 में रिलीज़ सुपानी फिल्म में नंदिता दास ने फीमेल डॉन का किरदार निभाकर सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म में नंदिता दास के साथ उदय चोपड़ा, राहुल देव और इरफान खान भी थे. (Source - social media)
माधुरी दीक्षित - गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित और जूही चावला साथ नज़र आई थीं. ये फिल्म तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में माधुरी ने गजब को रोल निभाया था और उनकी दूसरी पारी की ये शानदार शुरुआत थी. (Source - social media)
सीमा बिस्वास - फिल्म फूलन देवी की जिंदगी पर आधारित थी. जिसमें सीमा बिस्वास ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म जबरदस्त थी लिहाज़ा इस रोल के लिए सीमा बिस्वास को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. सीमा बिस्वास - फिल्म फूलन देवी की जिंदगी पर आधारित थी. जिसमें सीमा बिस्वास ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म जबरदस्त थी लिहाज़ा इस रोल के लिए सीमा बिस्वास को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. (Source - social media)
प्रतिमा काज़मी - यूं तो एक हसीना थी फिल्म में उर्मिला मांतोडकर ने लीड रोल प्ले किया था लेकिन इस फिल्म में लेडी गैंगस्टर का रोल निभाया था प्रतिमा काज़मी ने. आज भी उन्हें इस रोल के लिए याद किया जाता है. (Source - social media)
श्रद्धा कपूर - हसीना आपा के किरदार में जब श्रद्धा कपूर स्क्रीन पर आईं तो लोगों को खूब भाईं. हसीना पारकर नाम की इस फिल्म में श्रद्धा ने बेहतरीन रोल अदा किया था. जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया. (Source - social media)
आलिया भट्ट की जल्द ही रिलीज़ होने वाली गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसमें वो लेडी गैंगस्टर के किरदार में होंगी. वहीं इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस पर्दे पर महिला डॉन के रोल में नज़र आ चुकी हैं. (Source - social media)