क्यों ब्लैक कलर की इतनी दीवानी हैं Deepika Padukone, हर खास मौके पर चुनती हैं यही रंग, देखें तस्वीरें
यूं तो दीपिका जब भी ब्लैक कैरी करती हैं वो काफी कॉन्फिडेंट होती है और हमेशा ही फैंस को उनका अंदाज़ भाता है लेकिन कई मौकों पर वो ब्लैक में नहीं जची. अब आप इसी लुक को ले लीजिए
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के वेडिंग रिसेप्शन में भी दीपिका ने ब्लैक और गोल्डन लहंगे को चुना था. और सब्यसाची के इस डिज़ाइनर लहंगे में वो बला की खूबसूरत लगी थीं.
मिर्ची अवॉर्ड में दीपिका कुछ इस स्टाइल से पहुंची थीं. लेकिन उनके फैंस को उनका ये अंदाज़ ज्यादा भाया नहीं. कलर से नहीं बल्कि फैंस ने इस आउटफिट के डिज़ाइन पर ज्यादा निराशा जताई.
कई बॉलीवुड इवेंट में वो ब्लैक साड़ी में देखी गईं हैं. हालांकि ये बात और है कि दीपिका पर ये काला रंग जचता भी खूब है और शायद ये रंग दीपिका के लिए काफी लकी है. तभी वो हर खास मौके के लिए इसे ही अपने वॉर्डरॉब से चुनती हैं.
यूं तो हर किसी का कोई न कोई फेवरेट कलर होता है. कोई हरे रंग को पसंद करता है तो गुलाबी. इसी तरह लगता है आपकी फेवरेट स्टार दीपिका पादुकोण(Deepika Paduukone) भी ब्लैक कलर की दीवानी हैं. अगर यकीन न हो तो दीपिका के हर खास मौके की तस्वीर उठाकर देख लीजिए.
इसके बाद भी दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ कई मौकों पर स्पॉट होती रही हैं और हर बार उन्हें ब्लैक कलर के आउटफिट में ही देखा गया.
बर्थडे से लेकर कोई बॉलीवुड इवेंट तक...दीपिका पादुकोण ज्यादातर ब्लैक कलर को प्राथमिकता देती हुई नज़र आती हैं. और उसकी गवाही देती हैं ये तस्वीरें जो हर बार कैमरे में कैद हो जाती हैं.
इसी साल अपने बर्थडे पर भी दीपिका ओवरऑल ब्लैक लुक में नज़र आई थीं. इस खास दिन के लिए उन्होंने ब्लैक लेदर पेंट और ब्लैक टॉप चुना. यहां तक की रणवीर और बाकी गेस्ट भी ब्लैक में दिखे थे.