Avantika Photos: मां भाग्यश्री की कार्बन कॉपी है अवंतिका, तस्वीरें देख एक्ट्रेस के जवानी भरे दिनों की आ जाएगी याद
ABP Live | 30 Jan 2022 12:27 PM (IST)
1
खुबसूरती के मामले में मां भाग्यश्री (Bhagyashree) को टक्कर देती हैं अवंतिका दसानी (Avantika Dassani).
2
अवंतिका की तस्वीरें देख फैंस को भाग्यश्री के जवानी भरे दिनों की याद आ जाती है.
3
भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी अपनी मां की तरह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
4
अवंतिका दसानी की फोटोज और वीडियो अक्सर वायरल होते नज़र आते हैं. अवंतिका दसानी की उम्र 26 साल है.
5
अवंतिका जल्द ही हुमा कुरैशी के साथ जी 5 पर आने वाली सीरीज मिथ्या से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
6
अवंतिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखे तो वो ट्रेवलिंग, डांसिंग, फैशन, दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी पसंद करती हैं.
7
इंडियन हो या वेस्टर्न अवंतिका हर लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं.
8
उनकी झीलीं सी आखें इशारों ही इशारों में लोगों को दीवाना बना जाती हैं.