TV Serials: इन बॉलीवुड फिल्मों की कहानी हूबहू टीवी स्क्रीन पर उतरी, कहीं आपका फेवरेट सीरियल भी तो किसी मूवी की कॉपी नहीं
बढ़ो बहू से लेकर सरस्वती चंद्र तक, इन फेमस टीवी सीरीयल्स ने हिट हिंदी फिल्मों से मिलते-जुलते कॉन्सेपट पर अपनी कहानी बनाई है.
इमेजिन टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला दो हंसों का जोड़ा सीरियल की कहानी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के कॉन्सेप्ट से मिलती जुलती है. सीरियल में शुभांगी अत्रे और एक्टर शालीन भनोट मेन रोल में नजर आए थे.
सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' का कॉन्सेप्ट अधिकतर फिल्म 'बीवी नंबर 1' पर आधारित था.
ऑयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगा के हईशा की कहानी को टीवी सीरियल बढ़ो बहू में काफी हद तक लिया गया है. हालांकि सीरियल लंबे समय तक कमाल नहीं दिखा पाया और जल्दी ही बंद हो गया.
स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला सीरियल सपना' बाबुल का बिदाई' फिल्म 'विवाह' से लिया गया था.
शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' का कॉन्सेप्ट टीवी सीरियल 'परदेस में है मेरा दिल' में इस्तेमाल किया गया. परदेस में है मेरा दिल सीरियल में दृष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी ने मेन रोल निभाया था.
टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुल्का, रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन ने मेन रोल निभाया था. इस सीरियल का कॉन्सेप्ट फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके से लिया गया है.
कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला सीरियल सिर्फ तुम फिल्म कबीर सिंह से लिया गया है.
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का कॉन्सेप्ट सीरियल 'सरस्वती चंद्र' में इंस्तेमाल किया गया था.